रांची : राजधानी रांची में कोरोना का कहर जारी है. जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रांची के बिरसा मुंडा जेल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बिरसा मुंडा जेल में बंद 73 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं नगर निगम के तीन अन्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण के कारण रांची नगर निगम को 13 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है.
जेल में 73 कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि जेल आईजी ने की है. सभी कैदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है. सभी कैदी को जेल के ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. कोविड 19 के मद्देनजर जेल आईजी ने कई दिशा-निर्देश भी दिये हैं.
बता दें कि इससे पहले 4 अगस्त को भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कोरोना बलास्ट हुआ था. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद झारखंड के दो बड़े नेता समेत 40 कैदी और 14 स्टाफ समेत कुल 54 कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जेल आईजी ने इसकी पुष्टि की थी.