रांची : राजधानी रांची के पास पुलिस ने 45 Quintal अवैध चावल बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। इस संबंध में जानकारी दी गई कि रांची के पास टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास अंजू देवी के आवास पर चावल की अवैध बोरियां रहने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अंजू देवी के आवास पर छापा मारा।
इसे भी पढ़ें : Twitter पर प्रभास के जन्मदिन के लिए RadheShyamSurprise
इसे भी पढ़ें : Nadi Tola @Latehar : रहना नहीं देस बेगाना है… 11 घर-15 परिवार-50 लोग.. न कुआं है, न चापानल
45 Quintal चावल की बीएसओ को दी गई सूचना
छापेमारी के दौरान सूचना सही साबित हुई और वहां से 45 Quintal अवैध चावल बरामद किया। सूचना मिली थी कि उक्त घर में एफसीआई गोदाम से निकलने वाला ट्रक से चावल की खरीदारी कर रखा जाता है।
थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत बीएसओ को दी। इस अवसर पर डीएसओ, एडीएसओ, बीडीओ पहुंचे और आगे की कार्रवाई की। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल चिंतित : लोग Corona से नहीं डर रहे, मास्क भी नहीं लगा रहे
इसे भी पढ़ें : महिला सुरक्षा को लेकर Help-Line-Number जारी, शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई