रांची : झालसा के अध्यक्ष जस्टिस एच.सी मिश्रा की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची स्थित मध्यस्थता केन्द्र में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पीयूष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पहले दिन परिवार न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों से संबंधित 41 मामले मध्यस्थता केन्द्र में भेजे गए। जिसमें 25 मामलों का निपटारा किया गया।
Read More : दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर से 7.98 लाख की लूट, गांव के रास्ते भागे अपराधी
निष्पादित सभी 25 मामलों में दोनों पक्ष राजी-खुशी से पुराने विवाद को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये। अन्य मामलों में अभी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है। वैसे मामले विशेष मध्यस्थ के पास अगले स्तर के सुनवाई के लिए लंबित है।
Read More : राहत भरी खबर : हटिया डैम से जुड़े क्षेत्रों में 23 सितंबर से रोजाना…
मालूम हो कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पांच दिवसीय कार्यक्रम में समस्त मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होनी है, जिसमें कि दोनों पक्षकार उनके अधिवक्तागण तथा मध्यस्थत सभी अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यस्थता कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही मध्यस्थता की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में फूट, दो जिले के कर्मी वापस लौटे