सेंसेक्स: मुम्बई शेयर बाजार की शुक्रवार को कमजोर शुरुआत हुई और बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू बाजार में भी बिकवाली हावी रही जिससे बाजार टूटने लगे। शुरुआती कारोबार के दौरान ही 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 615.70 अंक करीब 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 38,375.24 पर कारोबार कर रहा था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 170.40 अंक तकरीबन 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 11,357.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की गिरावट एसबीआई के शेयरों में आई है, वहीं एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक भी गिरे। केवल मारुति के शेयरों में बढ़त आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 95.09 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आकर 38,990.94 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 7.55 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 11,527.45 पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार गत दिवस विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 7.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कारोबारियों का मानना है कि वैश्विक इक्विटी में बड़े पैमाने पर बिकवाली का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।