कोहराम लाइव डेस्क : UPPSC PCS की आंसर की आज 14-अक्टूबर को हुई रिलीज, आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते है। आंसर-की 18 अक्टूबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। बता दे की UPPSC PCS प्रीलिम्स की परीक्षा 11 अक्टूबर को हुई थी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :BPSC मे पंचायत ऑडिट सेवा में 373 पदों के लिए होंगी…
इसे भी पढ़ें : हौसले से हारा Corona : रांची में 90 साल की महिला ने दी कोरोना को मात

19-अक्टूबर तक भेज सकते है अपनी आपत्ति # UPPSC PCS
UPPSC PCS के द्वारा जारी आंसर-की से आपत्ति होने पर परीक्षार्थी अपनी आपत्ति प्रूफ के साथ भेज दे। आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर (शाम 5 बजे) है। इस तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं आपत्ति पत्र
अरविंद कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उ.प्र. लोक सेवा आयोग, प्रयागराज।
UPPSC PCS क्या है ?
यूपीपीसीएस उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा से लिया गया नाम है। यूपीपीसीएस परीक्षा प्रांतीय सिविल सेवाओं और अन्य राज्य सेवाओं में राज्य सरकार के अधिकारियों को भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है। ये अधिकारी विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों जैसे भूमि रिकॉर्ड, भूमि राजस्व, सामान्य प्रशासन और पसंद में अपनी पोस्टिंग प्राप्त करते हैं।
इसे भी पढ़ें :14 अक्टूबर को दोबारा NEET, कोविड-19 कंटेनमेंट जोन को दूसरा अवसर
इसे भी पढ़ें :सामुदायिक शिक्षा को देंगे बढ़ावा : सीएम हेमंत सोरेन