कोहराम लाइव डेस्क : NEET की परीक्षा 14 अक्टूबर को दोबारा होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 12 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए यह दिशा निर्देश जारी किया कि 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए कोविड-19 संक्रमित या कंटेनमेंट जोन के कैंडिडेट्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
16 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सोमवार को NEET 2020 का रिजल्ट जारी नहीं करेगी। अब नतीजा 16 अक्टूबर को आएगा। रिजल्ट जारी करने के साथ ही कॉलेज भी कट-ऑफ जारी करेगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी सभी अपडेट्स nta.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
सरल प्रश्न था NEET में, बढ़ सकता है कटऑफ
रिजल्ट को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल कट-ऑफ पहले के सालों की तुलना में ज्यादा रह सकता है, क्योंकि इस साल कैंडिडेट्स को तैयारी के लिए पहले से ज्यादा समय मिला। साथ ही, इस साल परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स की संख्या भी पहले से ज्यादा है। इसके अलावा इस साल की NEET -यूजी परीक्षा में बीते सालों की अपेक्षा सरल प्रश्न पूछे गए थे।
ntaneet.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर, होमपेज पर डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें। जानकारी दर्ज करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
इसे भी पढ़ें :Delhi University ने जारी किया पहला कटऑफ लिस्ट
इसे भी पढ़ें :सामुदायिक शिक्षा को देंगे बढ़ावा : सीएम हेमंत सोरेन