अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक व चुनावी तैयारी की समीक्षा
बिहार: विधानसभा चुनाव की कैसी तैयारी है, यह जानने के लिए दिल्ली से चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम पटना आई है। सोमवार सुबह चुनाव आयोग के अधिकारी विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से अधिकारी हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर गए। उनके साथ बिहार के अधिकारी भी गए हैं।
सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारी पहले मुजफ्फरपुर फिर पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक। मंगलवार को इसी तरह की बैठक भागलपुर और गया में होगी। बैठकों में चुनाव आयोग के अधिकारी चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों से चुनाव की तारीखों और चरण पर फीडबैक लेंगे।
आयोग की टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार हैं। चुनाव आयोग की टीम दो दिनों तक सभी जिलों के डीएम और एसपी के अलावा पांच प्रमंडलों सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया और मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्तों के अलावा वहां के आईजी और डीआईजी के साथ भी बैठक करेगी।
इसे भी पढे : ईडी की बड़ी कार्रवाई : मनी लॉन्ड्रिंग में हेल्थ केयर आयुर्वेदिक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष गिरफ्तार
इसे भी पढे : नहीं रहे रघुवंश प्रसाद सिंह, कुछ दिनों पहले RJD से दिया था इस्तीफा