कोहराम लाइव डेस्क : Trend कर रहा है बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्री। जी हां, Twitter पर यह जोरों पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट में बॉलीवुड के टॉप के सितारों ने कुछ मीडिया चैनलों पर केस दर्ज किया है। इसके बाद से बॉलीवुड को बॉयकॉट करने का यह श्लोगन हिट कर गया है। सभी सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्मी सितारों पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें : BoycottTanishq क्या ये लव जिहाद को दे रहा बढ़ावा?
34 फिल्मी हस्तियों ने शिकायत दर्ज कराई
फिल्म इंडस्ट्री के 34 नामी प्रोड्यूसर्स और 4 एसोसिएशंस ने दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ मीडिया चैनल्स और पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इन पत्रकारों पर गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग करने के आरोप हैं। उधर एक्ट्रेस कंगना रणावत ने फिर इस पर अपनी प्रतिकिया दी है। उन्होंने बॉलीवुड को गटर करार दिया। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं।
दरअसल, कंगना ने उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कंगना ने ट्वीट किया, ‘बुलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है। BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।’
तीनों खान भी केस करने वालों में शामिल
याचिका दर्ज कराने वालों में बॉलीवुड के सभी मशहूर अभिनेता, निर्माता – निर्देशकों और उनके बैनर के नाम शामिल हैं। इसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर, फरहान अख्तर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, जोया अख्तर, आदित्य चोपड़ा, सोहेल खान, विशाल भारद्वाज, विनोद चोपड़ा, रोहित शेट्टी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, कबीर खान, साजिद नाडियावाला, अरबाज़ खान समेत अन्य के बैनर शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म एंड प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया (PGI), सिने आर टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) का नाम भी इस याचिका में शामिल है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड बॉयकॉट Trend करने लगा है।
इसे भी पढ़ें : powercut से थमी मुंबई की रफ्तार, जांच के आदेश