Balia (UP) : बावबा से बेवफा हो गई सीमा। बकवा गांव में रहते विवाहिता सीमा (बदला हुआ नाम) का नाजायज संबंध अपने गांव के ही इरफान अली उर्फ पप्पू से हो गया। सीमा का पति कोलकाता में एक फैक्ट्री में काम करता है। सीमा का अपने पति के पास आना-जाना था। कोलकाता में सीमा की दोस्ती भीम यादव से भी हो गई, दोनों इतने करीब आ गये कि जब कभी सीमा को उसका पुराना प्रेमी इरफान अली उर्फ पप्पू फोन करता तो भीम यादव को गुस्सा आ जाता। भीम यादव ने खतरनाक प्लान बना लिया। वह पप्पू को अपने रास्ते का सबसे बड़ा कांटा मानने लगा।
9 नवम्बर को मिला इरफान को न्योता
पहले से तय प्लान के अनुसार बीते 31 अक्टूबर को वह सीमा के साथ उसके गांव आ गया। हरजाई निकली सीमा ने अपने नये प्रेमी भीम यादव को पूरा साथ देने का वादा किया। तय प्लानिंग के अनुसार, गांव आकर वह अपने पुराने प्रेमी पप्पू से गुटरगूं करती रही। बीते 9 नवम्बर को इरफान को न्योता मिला। इरफान जैसे ही सीमा के घर में आया कि पहले से खतरनाक इरादा संजोये भीम यादव ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वहीं उसकी लाश को एक बोड़ी में बंद कर उसे एक सुनसान खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने सबसे पहले निकाला कॉल डिटेल
इरफान की लाश मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला। इसके बाद शक के आधार पर सीमा और उसके नये प्रेमी भीम यादव को उठा लिया। पूछताछ में दोनों टूट गये और इरफान की हत्या के पीछे छुपे सारे राज उगल दिये। दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। इस बात का खुलासा पुलिस ने सोमवार को मीडिया के सामने किया। यह सनसनीखेज वारदात बलिया के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के बकवा गांव में हुई।
इसे भी पढ़ें : घर के बाहर दीया-बाती जला रहे थे, हो गया भयानक कांड…