spot_img
Wednesday, June 7, 2023
spot_img
7 June 2023
spot_img
spot_img

Related articles

spot_img
spot_img

रोहित को अगले एक महीने में स्टेमिना फिर हासिल होने की उम्मीद

spot_img
spot_img

नई दिल्ली : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अनुसार आईपीएल शुरू होने से पहले उनके पास काफी समय है। रोहित को उम्मीद है कि अगले एक महीने के दौरान वह धीरे धीरे मजबूती और स्टेमिना फिर हासिल हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा,‘‘उम्मीद है कि जिम इस हफ्ते खुल जायेंगे और मैं इंडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकूंगा। इस समय मुंबई के मानसून की वजह से आप आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर सकते। मैं इंडोर सुविधाओं के इस्तेमाल के लिये मुंबई क्रिकेट संघ से को पत्र लिखूंगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले चार माह से खेल से दूर होने के कारण उनकी लय प्रभावित हुई है। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रहे हैं पर इसके बाद भी वह श्रेय नहीं लेना चाहते। रोहित ने कहा, ‘‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो। जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं। अलग अलग कप्तानों के लिये यह चीज अलग होती है पर जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे सहमति रखता हूं।वहीं हाल ही में बल्लेबाज सुरेश रैना ने रोहित के शांत व्यवहार की तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की पर रोहित तुलना को सही नहीं समझते। उनका मानना है कि धोनी की तरह कोई अन्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखाने की कोशिश नहीं करते। आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो।’’

- Advertisement -
spot_img
spot_img

Published On :

spot_img

Recent articles

spot_img

Don't Miss

spot_img
spot_img
spot_img