रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमण का दायर बढ़ रहा है. रिम्स के लगभग विभाग से कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. अब रिम्स निदेशक कार्यालय से दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे निदेशक पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना संक्रमित दोनों रिम्स के कर्मचारी है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष है. दो दिन पहले भी रिम्स की एक महिला कर्मचारी संक्रमित पाई गई थी. संक्रमित मरीज मिलने के बाद कर्मचारियों ने दो दिनों तक कार्यालय को बंद करने की मांग की है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रिम्स निदेशक कार्यालय को सैनिटाइज किया गया.