एक ग्राम सोना बैंक में रख कर 5051 रुपये ले सकते हैं लोन
कोहराम लाइव डेस्क : सोवरेन गोल्ड बॉन्ड का RBI ने रेट तय कर दिया है। RBI ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के इश्यू प्राइस को सोने के 5051 रुपये प्रति ग्राम पर फिक्स कर दिया है। अर्थात एक ग्राम सोना बैंक में रख कर 5051 रु का लोन लिया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज-7) 12-16 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। गोल्ड बॉन्ड की सब्सक्रिप्शन प्राइस इश्यू होने वाले हफ्ते के पिछले हफ्ते के अंतिम तीन कारोबारी दिवस पर 999 शुद्धता के सोने के भाव की क्लोजिंग प्राइस के आधार पर नॉमिनल वैल्यू निर्धारित होता है। ये बॉन्ड RBI भारत सरकार के बिहाफ पर जारी करती है।
ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
RBI के बयान में आगे कहा गया है कि जो निवेशक गोल्ड बॉन्ड के सबक्रिप्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इसका पेमेंट डिजिटल मोड में करेंगे, उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी दी जाएगी। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की इश्यू प्राइस छूट के बाद 5001 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी।
गोल्ड बॉन्ड का अगला सब्सक्रिप्शन नवंबर में
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 सिरीज-8 का सब्सक्रिप्शन 9 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। इसका इश्यू प्राइस सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ दिन पहले तय किया जाएगा।
कौन कर सकता है निवेश
भारत में रह रहे नागरिक, हिन्दू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल संस्थाएं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत निवेश कर सकती हैं। इस बॉन्ड में न्यूनतम एक ग्राम और एक वित्त वर्ष में अधिततम चार किग्रा का निवेश किया जा सकता है। हालांकि ट्रस्ट एक वित्त वर्ष में 20 किग्रा तक का निवेश कर सकती हैं। इस बॉन्ड में निवेश आठ साल के लिए होता है और पांच साल के बाद एग्जिट ऑप्शन भी मिलता है। इस बांड में बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), चुनिंदा पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के जरिए निवेश किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Postal Department ने कई पदों के लिए मंगाए हैं आवेदन