कोहराम लाइव डेस्क : IPL : 13वें इंडियन प्रीमियर लीग – IPL में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान ने मुंबई को आठ विकेट से हरा दिया। मैच में जीत के लिए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 196 रन बनाये। स्टोक्स ने 2017 के बाद टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ते हुए 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाये, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 31 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेली।
चेन्नई के पास अब कोई मौका नहीं
राजस्थान की की जीत के साथ ही चेन्नई की टीम IPL के इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
चेन्नई को अब दो मैच खेलने हैं। अगर चेन्नई अपने दोनों मैच जीत भी लेती है तो वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jammukashmir विलय के 73 वर्ष पर संदेशों की भरमार
प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल जारी
IPL के प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। पहला क्वालीफायर और फाइनल दुबई में होगा जबकि बाकी दो प्लेऑफ मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे। क्वालीफायर वन शीर्ष दो टीमों के बीच होगा जो पांच नवंबर को खेला जायेगा जबकि फाइनल 10 नवंबर को होगाय़ अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में छह नवंबर को एलिमिनेटर खेला जायेगा जो तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच होगा। यहां आठ नवंबर को दूसरा क्वालीफायर भी खेला जायेगा।
महिला टी20 चैलेंज की घोषणा
बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के कार्यक्रम की भी घोषणा की, जो चार से नौ नवंबर के बीच शारजाह में होगा। खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं और छह दिन के कोरंटाइन पर हैं। फाइनल नौ नवंबर को खेला जायेगा। टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर एक दूसरे से एक बार खेलेंगे और फिर फाइनल होगा। भारतीय महिला चयन समिति ने वेलोसिटी टीम में मानसी जोशी की जगह मेघना सिंह को विकल्प के तौर पर शामिल किया।
इसे भी पढ़ें : IPL : 8 विकेट से हारी कोहली की RCB, मैन ऑफ द मैच बने Rituraj