धनबाद : Protest : आर्थिक नाकेबंदी शुरू, चास नाला कांटाघर जाम किया : झारखंड में कोयला कामगार अपनी मांगों को लेकर फिर से मुखर हो गए हैं। इस बार उनका आंदोलन का रूप थोड़ा अलग नजर आ रहा है। उन्होंने आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत की है। धनबाद के सेल चासनाला कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति इस आंदोलन Protest का नेतृत्व कर रही है।
Protest : चास नाला में विरोध-प्रदर्शन
सेल चासनाला कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति ने 28 अक्टूबर को पांच सूत्री मांगों को लेकर आर्थिक नाकेबंदी शुरू की। समिति ने पेंशन एरियर भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी है।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
समिति का Protest जारी रहेगा
सेल चासनाला कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति के इस आंदोलन का नेतृत्व सुंदर लाल महतो कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तबतक समिति का आंदोलन जारी रहेगा। समिति काफी समय से कर्मियों के पेंशन, एरियर भुगतान को लेकर आंदोलनरत है। काफी समय से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, मगर कोई मांग पूरी नहीं की गई है। अब समिति इस आंदोलन को आर-पार तक जारी रखेगी।
इसे भी पढ़ें : Sad : कंधे में मूर्ति लेकर तालाब में उतरे, डूबने से मौत, अनाथ हुए दो मासूम