खलारी : सूबे में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. धनबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और अब खलारी में झामुमो नेता मदन साहू को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के सामने गोली मार दी. गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालंग गांव की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. 19 अगस्त को ही धनबाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले रांची में बिल्डर अभय सिंह के कार्यालय नीचे गोली चलाकर अपराधियों ने दो करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के 4 अपराधियों को पकड़ा था. अपराधियों के पास से कारबाइन, गोली, हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ था. अब अपराधियों ने खलारी में जेएमएम नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.