साहिबगंज : साहिबगंज जिले में लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश ने कहर बरपाया है। 25 सितंबर की सुबह बारिश के कारण निश्चिंधरा के पास सड़क कट गई। इससे झारखंड-पश्चिम बंगाल का संपर्क टूट गया है। यहां सड़क कटने से साहिबगंज जिले से होकर गुजरे एनएच 80 का सम्पर्क फरक्का, प. बंगाल में एनएच 34 से कट गया है। आवागमन पूरी तरह ठप है।
इसे भी पढ़ें : आईपीएल : पंजाब से भी हारी बेंगलुरु की टीम, केएल राहुल ने खेली धुआंधार पारी
झारखंड को बंगाल से जोड़ने वाली लाइफ लाइन रोड है
इस मार्ग से होकर रोजाना स्टोन चिप्स लोड करीब 700-800 ट्रक और हाइवा पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं। यह सड़क झारखंड को बंगाल से जोड़ने वाली लाइफ लाइन है। बंगाल से झारखंड आने और यहां से बंगाल जाने का यही एकमात्र मार्ग है। इससे साहिबगंज जिले के कारोबार पर व्यापक असर पड़ेगा। खासकर बरहड़वा की मंडी बुरी तरह प्रभावित होगी। झारखंड के रास्ते धोड़ाईपाड़ा होकर फरक्का में एनएच तक जाने का एक दूसरा वैकल्पिक रास्ता है। मगर उससे सिर्फ पैदल या छोटे वाहन से ही जाया जा सकता है। हालांकि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा इसको जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : पलामू में छह हजार रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथ गिरफ्तार