रांची : राजधानी रांची में छह अक्टूबर को महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता प्रतीक ऑटोमोबाइल्स में नई मॉडल थार लॉन्च की गई। इसकी लॉन्चिंग भारतीय स्टेट बैंक हटिया शाखा की सहायक प्रबंधक कविता कुमारी ने की। थार महिंद्रा का प्रतिष्ठित ब्रांड है। क्लासिक अवतार वाली थार का लुक बहुत स्टाइलिश है, जो परफॉरमेंस, आराम, तकनीक और सुरक्षा की दृष्टि से उम्दा है।
क्या है खास
आइकोनिक डिजाइन का विकास
- एलईडी डेटाइम बम्पर्स, फ्रन्ट फॉग लैप्स, डूअल टोन बम्पर्स
- 0L एमसटेलीयन TGDI पेट्रोल इंजन और 2.2L एमहॉक डीजल इंजन मौजूद
- 6- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6- स्पीड औटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प
- मैन्युअल शिफ्ट 4×4 ट्रांसफर केस के साथ लो क्रॉल रेशियो
- स्वतंत्र फ्रन्ट सस्पेन्शन एवं मल्टी – लिंक रियर सस्पेंशन सेट – अप
- प्रथम कोटि का इलेक्ट्रोमैकेनिकल ड्राइवलाइन डिस्कनेक्ट
इसे भी पढ़ें : बड़े धोखे हैं इस प्यार में… फेसबुकिया लव का खेल, जाना पड़ा जेल
आराम देने वाली खूबियां
- स्पोर्टी फ्रन्ट सीट्स
- रुफ माउंटेड स्पेयकर्स
- पावर विंडोज़
- रिमोट फ्लिप चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग
तकनीक से सुसज्जित
- 7 से. मी. टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले, यूएसबी, नेविगेशन
- ब्लू सेंस एप्प के साथ फर्स्ट- इन- क्लास स्मार्ट वॉच और फोन कानेक्टिविटी
- क्रूज कंट्रोल
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स
नई थार की कीमत : AX सीरीज की शुरुआती कीमत 9.80 लाख, LX सीरीज की शुरुआती कीमत 12.49 लाख
इसे भी पढ़ें : धान के खेत में मिला किशोरी का शव, गैंगरेप की आशंका