kohramlive desk : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने वाले भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। अब वह मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। अपना खेल और जेवलिन नीरज को कितना प्रिय है, मालदीव में इसकी एक झलक भी देखने को मिली है। नीरज के मालदीव टूर का प्रारंभ फुरावेरी रिजॉर्ट से हुआ। शुक्रवार को नीरज ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो में नीरज पानी की गहराई में जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। पानी के अंदर नीरज ने रनअप लिया और अपना जेवलिन फेंकने का स्टाइल दिखाया।
वीडियो के बैकग्राउंड में सुनें ’वंदे मातरम’ गीत
नीरज ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जेवलिन के बारे में सोच रहा हूं।’ इसके बाद नीरज ने लिखा, ‘ट्रेनिंग शुरू हो गई है।’ वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का ‘वंदे मातरम’ गाना भी सुनाई दे रहा है।
View this post on Instagram
Read More : ना दे सके गवाही… लगा दिया ठिकाने… देखें वीडियो
Read More : बात-बात पर गरमा जाते हैं थानेदार बाबू, देखें वीडियो
Read More : दगाबाज प्रेमी ने दोस्तों से लूटवा दी आबरू… देखें वीडियो
Read More : 15 साल बाद हिमाचल से रांची लाई गई बिनीता जब मां से मिली… देखें क्या हुआ