209 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 174 रन ही बना सकी
कोहराम लाइव डेस्क : शारजाह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। मुंबई की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली। डि कॉक की 67 रन की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. जवाब में हैदराबाद की टीम 174 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच हार गई।
इसे भी पढ़ें :डिजिटल प्लेटफॉर्म, ऐप स्टोर के लिए भी निरपेक्षता जरूरी : शर्मा
मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर में आए क्रुणाल पंड्या ने 4 गेंद में नाबाद 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी 4 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. शारजाह के इस छोटे मैदान में लगातार 7वीं पारी में 200 से अधिक का स्कोर बना.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौट गये। इससे पहले पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपना और टीम का खाता खोला था।
इसे भी पढ़ें :एनएलसी में 550 पदों की रिक्तियां, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए सुनहरा अवसर
इसके बाद क्विंटन डि कॉक और सूर्य कुमार यादव ने पारी को संभाला। सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये। यादव ने 18 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके लगाये।
क्विंटन डि कॉक को पारी की 7वें ओवर में जीवनदान मिला। अब्दुल समद की गेंद पर सीमा रेखा के पास खड़े मनीष पांडे ने उनका कैच टपका दिया। डि कॉक ने तेजतर्रार पारी खेलते खेली। 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. डि कॉक ने 39 गेंद में 67 रन की पारी खेली। राशिद खान ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। डिकॉक ने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके लगाये। इशान किशन ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
इसके बाद आखिरी के 5 ओवरों में तेजी से रन बनाने का दारोमदार हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर था. राशिद खान के 16वें ओवर में हालांकि बल्ले से एक ही रन बना. इसके बाद यार्कर विशेषज्ञ माने जाने वाले नटराजन ने 17वें ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए.
इसे भी पढ़ें : लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार, 9.80 लाख है कीमत, बुकिंग शुरू
आखिरी के तीन ओवरों में मुंबई ने 49 रन बटोरे, जिसमें कौल के 20वें ओवर से 21 रन आए. कौल ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 64 रन लुटाए. कीरोन पोलार्ड ने 3 छक्के की मदद से 13 गेंद में नाबाद 25 जबकि हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में 28 रन बनाए.
174 रन ही बना सकी हैदराबाद की टीम
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन पारी के 5वें ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा और लय में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. इसके बाद मनीष पांडे और वॉर्नर ने मिलकर जरूर कुछ बड़े शॉट खेले. पांडे 30 रन बनाकर आउट हुये। कप्तान वॉर्नर ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 12 ओवर के बाद हैदराबाद को 48 गेंदों में 94 रनों की जरूरत थी. पारी के 13वें ओवर में केन विलियमसन 3 रन पर आउट हो गए। पारी के 15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर प्रियम गर्ग ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. उन्होंने 7 गेंद पर 8 रन बनाए. 16वें ओवर में 60 रन बनाकर वॉर्नर भी पवेलियन लौट गये। वॉर्नर ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए. यहां से 36 गेंदों में 67 रनों की जरूरत थी. इसके बाद अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने हाथ जरूर खोले, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके. समद 20 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना सकी.