रांची : छत्तीसगढ़ और चाईबासा में हाल के दिनों में हुए नक्सली घटना के बाद झारखण्ड पुलिस भी सतर्क हो गयी है। बुंडू अनुमण्डल क्षेत्र के तैमारा घाटी क्षेत्र में जंगलों के बीच ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। क्राइम मीटिंग में पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। लगातार नक्सलियों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस टीम को निशाना बनाये जाने के बाद अब राज्य पुलिस मुख्यालय से विशेष दिशा-निर्देश के तहत नक्सली अभियान को लेकर खास सतर्कता बरतने पर चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें : माइनिंग अफसर बन बालू लदे ट्रकों से कर रहे थे वसूली, पुलिस ने ऐसे दबोचा
इसे भी पढ़ें : एक्शन में Ranchi DC और SSP, Corona गाइडलाइन का सख्ती से करवा रहे पालन, दुकानें कर रहे सील
बुंडू, तमाड़, दशम फॉल थाना, राहे, सोनाहातू समेत नामकुम और खरसीदाग थाना पुलिस भी क्राइम मीटिंग में शामिल थी। पुलिस ने अपनी सूचना तंत्र को लेकर भी सभी थाना पुलिस को बेहतर तरीके से काम करने के सुझाव दिए। नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में पूरी तैयारी के साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्र के जवानों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नक्सली ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की रणनीति बनाई गई।