- पाकुड़ के महारो की घटना, सभी अपराधी नकाब पहने हुए थे
- रुपये और मोबाइल लूट लिये, एक चालक की हालत गंभीर
पाकुड़ : पाकुड़ में देर रात हुई Loot की घटना। पाकुड़ जिले के हिरणपुर के महारो में हुई वारदात। यहां हाबु शेख क्रशर प्लांट के पास मैदान में खड़े तीन ट्रक चालकों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की गई। सभी अपराधी नकाब पहने हुए थे।
अपराधियों ने सभी चालकों से 40 हजार रुपये और उनके मोबाइल भी लूट Loot लिये। लूटपाट के साथ-साथ उनके साथ मारपीट भी की और सुतली बम से हमला भी किया। इसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं तीन अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।
इसे भी पढ़ें : खूंटी के DC ने ग्रामीणों के साथ उठाई बोरी, बोरीबांध बनाने…
Loot और हमले के बाद दहशत
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना में घायल एक ट्रक चालक गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
तीन चालक-खलासी भी घायल
घटना में तीन चालक व खलासी को भी चोटें आई है। बम के हमले में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं सभी घायल चालक और खलासी मुजफ्फरपुर, बिहार के हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी से पूछे जाने पर घटना की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही। इधर घायल चालक की मानें तो अपराधियों ने चालकों से करीब 40 हजार की लूट की है।
इसे भी पढ़ें : Chatra : महिला मुखिया पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला