वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने सांसद कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पद के लिए चुनाव लड़ने वाली वो पहली अश्वेत महिला होंगी। बता दें कि कमला हैरिस भारतीय-जमाईका मूल की है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद सीनेटर कमला हैरिस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बिडेन अमेरिका के लोगों को एकजुट कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में हमारे लिए संघर्ष किया है। राष्ट्रपति के रूप में वह एक ऐसा अमेरिका बनाएंगे जो हमारे आदर्शों पर खरा उतरने वाला होगा। मैं उनके साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं और उन्हें हमारा कमांडर-इन-चीफ बनाने के लिए सभी प्रयास करूंगी।
बता दें कि कैलिफोर्निया की सांसद कमला हैरिस एक समय जो बिडेन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुनौती दे रही थीं, लेकिन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद से ही चर्चा थी कि जो बिडेन उन्हें उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना साथी उम्मीदवार चुनेंगे। कमला कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं और वह पुलिस सुधार की बहुत बड़ी समर्थक हैं। बता दें कि जो बिडेन का तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप के साथ उप-राष्ट्रपति पद के लिए मौजूदा उप-राष्ट्रपति माइक पेन्स उम्मीदवार होंगे।