रांची : डायन-बिसाही के मामले में पीड़ित परिवार को झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्रा के निर्देश मदद पहुंचाई गई. मीडिया में खबर आने के बाद झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष ने रांची के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार को मृतक के परिजनों को हर संभव विधिक सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया. जिसके बाद न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने डालसा सचिव को पीड़िता को विधिक सहायता पहुंचाने के लिए एक टीम गठित कर बेड़ो प्रखंड के रोगाडीह, पतराटोली गांव में भेजने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : बोफोर्स होवित्जर तोपों को तैयार करना हुआ शुरू, लद्दाख में होगी तैनाती
जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अभिषेक कुमार एक टीम लेकर अविलम्ब गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 25,000 दिया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड हाई कोर्ट ने दी, इलियास हुसैन को 2 माह की पैरोल
ज्ञात हो कि बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में एक वृद्ध दंपती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतकों में बिरसी उराईन (55 वर्ष) और उसका पति मंगरा उरांव (75 वर्ष) शामिल है. उक्त घटना के बाद मृतक के बेटे सोमरा उरांव उर्फ गुड्डू ने बेड़ो थाने में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मौके पर ग्रामीण एसपी, ग्रामीण डीएसपी, गांव के मुखिया, बेड़ो प्रखंड के बीडीओ एवं बड़ो थाना प्रभारी उपस्थित थे. डालसा द्वारा गठित टीम में पैनल अधिवक्ता, गणेश प्रसाद, पीएलवी सधनी कुमारी, सतीश कुमार, उमेश कुमार एवं मानव कुमार सिंह आदि शामिल थे.