बीजिंग : चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने चीन के केन्द्रीय सैन्य आयोग में अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग कार्यालय के निदेशक मेजर जनरल सी गुओवी से भेंट की और उन्हें पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच बने सैन्य गतिरोध की स्थिति तथा उस संबंध में भारत के पक्ष से अवगत कराया. भारतीय दूतावास ने आज यहां यह जानकारी दी.
दूतावास ने बताया कि श्री मिस्री ने विगत साढ़े तीन माह से जारी सैन्य गतिरोध के बारे में यहां सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केन्द्रीय सैन्य आयोग के इस उच्च पदस्थ अधिकारी को जानकारी दी तथा देप्सांग वाई जंक्शन, गलवान घाटी, गोगरा-कोंगका ला, हॉट स्प्रिंग, दौलतबेग ओल्डी और पेंगांग झील के क्षेत्र में चीनी सेना के आगे बढ़ने से यथास्थिति में एकतरफा बदलाव करने को लेकर भारत की आपत्तियों को भी व्यक्त किया.