बीच-बचाव करने पहुंचा एक पुलिकर्मी गंभीर रूप से घायल
घाटशिला : घाटशिला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जेल बैरक में एक पुलिसकर्मी ने ही दूसरे पुलिसकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार घाटशिला जेल बैरक में दो पुलिसकर्मियों के बीच आपस में मारपीट हो गई. जिसमें गुस्से में एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसमें धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे उपेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक के शव को घाटशिला अनुमंडलीय अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. हत्यारे पुलिसकर्मी मनीष कुमार को एसडीपीओ ने अपने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.