नई दिल्ली : पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Huawei जल्द ही स्मार्टवॉच सेगमेंट में GT 2 Pro सीरीज को Huawei वॉच जीटी 2 प्रो ईसीजी लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इस शानदार स्मार्टवॉच के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि 22 अक्टूबर को चीन में Huawei मेट 20 सीरीज के लॉन्च के साथ ही इस स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जा सकता है। इससे बाद भारत में भी इस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च मॉडल की साइज ज्यादा होगी
हुवावे की मानें तो Huawei Watch GT 2 Pro ECG की साइज पहले लॉन्च मॉडल की अपेक्षा ज्यादा होगी। दरअसल, इससे पहले ओप्पो, सैमसंग गैलेक्सी और ऐपल ने ही ईसीजी फीचर से लैस स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं। जहां एक तरफ ओप्पो ने OPPO Watch ECG version लॉन्च किया है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 और ऐपल वॉच सीरीज 6 ऐसे स्मार्टवॉच हैं, जिनमें ईसीजी फीचर का इस्तेमाल किया गया है। हुवावे Watch GT 2 Pro ECG बेहतर डिजाइन और साइज के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।
22 अक्टूबर को लॉन्च होंगे हुवावे मेट 40 सीरीज के स्मार्टफोन्स
एक लीक जानकारी में ये बात सामने आई कि जल्द ही GT2 Pro ECG मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।हुवावे 22 अक्टूबर को चीन में हुवावे मेट 40 के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में हुवावे मेट 40, हुवावे मेट 40 प्रो और हुवावे मेट 40 प्रो प्लस लॉन्च होंगे। 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं।
इसे भी पढ़ें : अपने जन्मदिन पर ट्रेंड कर रहे हैं gautamgambhir