spot_img
Friday, September 22, 2023
23.1 C
Ranchi
28 C
Patna
29 C
Lucknow
spot_img
Friday, September 22, 2023
spot_img

Related articles

spot_img
spot_img
spot_img

Best noise cancelling headphones के हैंं शौकीन तो यहां पढ़ें पूरी डिटेल  

spot_img
spot_img
spot_img

कोहराम लाइव डेस्‍क : Best noise cancelling headphones की पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ रही है. वर्क फ्रॉम होम के कारण ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आने वाले हेडफोन्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इस हेडफोन से बाहर होने वाले शोर को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इससे म्यूजिक सुनने या फिल्म देखने में एक अलग ही मजा आता है। अगर आप भी noise cancelling headphones लेने की तैयारी में हैं, हम आज आपको 5 बेस्‍ट नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स के बारे में बताते हैं.

Shure AONIC 50
Shure AONIC 50 मार्केट में उपलब्ध बेस्ट नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स में से एक है. यह स्टूडियो यूज के लिए सर्टिफाइड है. इसमें कंट्रोल्स के लिए फिंगरटिप टच रिस्पॉन्स मिलता है. Shure AONIC 50 हेडफोन में एनवॉयरमेंट मोड दिया गया है, जिससे आप जब चाहें आसानी से नॉइज कैंसलेशन को रोक सकते हैं. यह हेडफोन ऑनलाइन भी मौजूद है। ऐमजॉन पर यह हेडफोन 34,999 रुपये में उपलब्ध है.

Sony WH-1000XM4
Sony WH-1000XM4 इंडियन मार्केट में उपलब्ध सबसे बेहतरीन नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स में शामिल है. इस हेडफोन में शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ जबरदस्त नॉइज कैंसलेशन परफॉर्मेंस मिलता है. यह हेडफोन भी ऑनलाइन मौजूद है। ऐमजॉन पर Sony WH-1000XM4 हेडफोन 29,990 रुपये में उपलब्ध है.

Bose Noise Cancelling Headphones 700
बोस के इस नॉइज कैंसलिंग हेडफोन की डिजाइन काफी शानदार है. स्लीक हेड बैंड और स्टाइलिश ईयर कप डिजाइन इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध बेस्ट नॉइज कैंसलिंग हेडफोन में से एक बनाता है. इसमें भी आपको अच्छी साउंड क्वॉलिटी और बेहतरीन नॉइज कैंसलेशन मिलेगा. यह हेडफोन भी ऑनलाइन मौजूद है। इसकी कीमत ऐमजॉन पर इस समय 34,500 रुपये है.

Sennheiser Momentum 3 Wireless
Sennheiser Momentum 3 Wireless भी काफी पॉप्युलर फ्लैगशिप हेडफोन है. इसमें शानदार ऑडियो परफॉर्मेंस के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं. Sennheiser के इस हेडफोन में ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ ऑटो ऑन/ऑफ, स्मार्ट पॉज, तीन ANC मोड्स, ऐमजॉन अलेक्सा, सीरी व गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और सिंक विथ Sennheiser Smart Control ऐप जैसे फीचर मिलेंगे. यह हेडफोन भी ऑनलाइन मौजूद है। ऐमजॉन पर यह हेडफोन 34,990 रुपये में बेचा जा रहा है.

Sony WH-XB900N
Sony WH-XB900N की डिजाइन कंपनी के फ्लैगशिप हेडफोन्स से ली गई है. सोनी के इस हेडफोन में एम्बिएंट नॉइज एडजस्टमेंट, क्विक चार्जिंग और टच कंट्रोल्स जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं. अगर कम दाम में नॉइज कैंसलिंग हेडफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो Sony WH-XB900N बेस्ट ऑप्शन रहेगा. यह हेडफोन भी ऑनलाइन मौजूद है। ऐमजॉन पर यह हेडफोन 16,990 रुपये में उपलब्ध है.

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Published On :

spot_img

Recent articles

spot_img

Don't Miss

spot_img
spot_img
spot_img