Khunti : अज्ञात अपराधकर्मियों ने आज सुबह HEC कर्मी रंजित नगडुवार को गोलियों से भून डाला। लगभग 47 साल के रंजित HEC में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। मारे गये रंजित का घर खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के कुल्हूटू गांव में है। हत्या किसने और क्यों की, इस बात का ख़ुलासा अभी नही हो पाया है। यह दुस्साहसिक वारदात खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रांची रोड पर कुल्हूटू जंगल के पास हुई।
रंजित रोज़ की तरह आज सुबह साढ़े सात बजे अपने घर से ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में कुल्हूटू जंगल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। कुछ लोगों का कहना है रंजित ने कुछ दिन पहले रिंग रोड में एक ज़मीन ख़रीदी थी। इस ज़मीन के चलते ही उनका कुछ लोगों के साथ लफड़ा चल रहा था। पुलिस कई बिंदुओं पर गहराई से तहक़ीक़ात कर रही है।
इसे भी पढ़ें : PLFI को फिर तीखी चोट, इस बार क्या हुआ… देखें
इसे भी पढ़ें : क्लब में बैडमिंटन खेलते हुए शख्स की मौत, देखें सीसीटीवी
इसे भी पढ़ें : सीएम सोरेन से मिले सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत सिंह मान, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इस दिन होगी बारिश…
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीखी धूप और उमस लोगों को फिर करेगा टॉर्चर
इसे भी पढ़ें : अगले 24 घंटों में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं, गरज, चमक के साथ होगी बारिश