Kohramlive : खाने-पीने की चीजे जनवरी में महंगी हुई है। लेकिन इन सबके बीच आटा सस्ता हुआ है। इसकी कीमतों में गिरावट आई है। करीबन एक साल से बढ़ रहे आटे के दाम पिछले 15 दिनों में 6 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक आने वाले 10 दिनों में आटे के दाम 4-5 रुपये प्रति किलो और घटेंगे। जिसके बाद मार्केट में आटे का भाव 25 से 26 रुपये प्रति किलो हो जाएगा। 15 दिन पहले आटा 35 से 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था।
कृषि मंत्रालय का अनुमान
कृषि मंत्रालय के मुताबिक है इस साल देश में रिकॉर्ड 11.2 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं पैदा होगा। जिस वजह से अभी से ही आटे के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। आटे की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले मार्केट में बेचने का ऐलान किया था।
वेयरहाउस में इतना उपलब्ध है गेहूं
इस बीच गेहूं की अच्छी पैदावार होने की आई खबर की वजह से बड़ी संख्या में व्यापारी FCI से गेहूं खरीदने के लिए आगे नहीं आए। FCI ने पहले चरण में 15 लाख मीट्रिक टन गेहूं के लिए बोली के लिए टेंडर मंगाए थे। इसके जरिए पूरे देश के व्यापारियों ने 2300 रुपये प्रति क्विंटल के ऑफर पर केवल 9 लाख टन गेहूं खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सभी वेयरहाउस में कुल 1.64 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध हैं।
आटा इस दाम में बेचने का आदेश
सरकार ने नेफेड, NCCF और केंद्रीय भंडार के लिए FCI के गेहूं का दाम 23.50 रुपये से घटाकर 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। इन संस्थानों को पहले गेहूं को आटे में बदलकर 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेचने को कहा गया था। लेकिन अब उन्हें आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें : WPL Auction 2023 : 50 लाख की स्मृति 3.4 करोड़ में बिकी, यहां देखें Sold खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें : 4 से 26 मार्च के बीच खेले जाएंगे WPL के मैच, 409 में 202 हैं कैप्ड खिलाड़ी
इसे भी पढ़ें :जेमिमा के अर्धशतक की बदौलत पाक ढेर, टीम इंडिया ने 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इसे भी पढ़ें :अपने बेटे के सामने Hardik Pandya लेंगे फेरे, कल है शादी… देखें
इसे भी पढ़ें :पंत पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने लुटाया प्यार, देखें…
इसे भी पढ़ें :सिराज ने ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआ, ट्वीट कर कहा…