Ranchi (Pawan/Rajesh) : कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का खूंटा अब डगमगाने लगा है। झारखंड में सक्रिय गैंगस्टरों के आतंक की धार को कुंद करने के लिए एटीएस को कमान सौंप दी गई है। डीजीपी नीरज सिन्हा की खुली छूट के बाद एटीएस और जिला पुलिस संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ जोरदार और ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके मददगार, पनाहगार और फाइनांसर की सूची तैयार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। अर्थतंत्र और हवाला रैकेट को ध्वस्त कर देने की कवायद शुरू कर दी गई है। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर एटीएस ने कई कामयाबी हासिल की है। अमन के रांची, पुणे, बैग्लोर, काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) स्थित ठिकानों पर धावा बोला गया। अमन श्रीवास्तव के चचेरे भाई प्रिंस राज श्रीवास्तव के यहां भी धावा बोला गया। प्रिंस के बॉडीगार्ड संजय कर्माकर के कमरे से एक रिवॉल्वर और 8 जिंदा गोलियां जब्त की गई है। प्रिंस का घर डोरंडा थाना क्षेत्र के किलवर्न कॉलोनी के कौशल्या अपार्टमेंट में है। संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं इस गिरोह से ताल्लुकात रखने वाले सिद्धार्थ साहू के घर से नगद 28 लाख 88 हजार रुपये बरामद किये गये। यह रूपये रंगदारी में वसूले गये थे। लालपुर के अंबिका अपार्टमेंट में रहनेवाले सिद्धार्थ साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कहने पर रंगदारी के पैसों को हवाला के माध्यम से उसके पारिवारिक सदस्य मंजरी श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणू और अभिक श्रीवास्तव को भेजा गया है। इन तीनों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं गिरोह के सबसे पुराने सदस्य फिरोज खान उर्फ साना खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह खलारी में रहता है। लातेहार के एक मामले में वह वांटेड था। उसके पास से कई मोबाइल फोन और वाईफाई डोंगल जब्त किया गया है। वहीं रंगदारी में वसूले गये 5 लाख 42 हजार रुपये के साथ विनोद कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह चतरा जिले के सिलदाहा गांव में रहता है। पकड़े गये लोगों से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। मिली जानकारी पर एटीएस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें : दारोगा से पंगा लेने वाले कोयला धंधेबाज का हुआ क्या, देखें वीडियो…
इसे भी पढ़ें : ‘अंकल रहम करो’, सुनते ही किडनैपरों ने उठाया घातक कदम, देखें वीडियो…