Kohramlive Desk : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक में कोरोना का बिल्कुल नया वेरिएंट पाया गया है। 21 साल के युवक के सेम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद नए वेरिएंट XBB.1.5 की पुष्टि हुई है। इसके बाद से राज्य का हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर है।
कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरू
हेल्थ विभाग के अनुसार, फिलहाल युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है। लेकिन, युवक की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद से ही बुधवार को सीएमएचओ जयपुर की टीम ने युवक की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग करने के साथ ही परिजनों की स्क्रिनिंग शुरू कर दी है। जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मरीज के परिजनों की स्क्रिनिंग कराई जा रही है। सभी के कोरोना टेस्ट के साथ ही सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।
क्या है XBB.1.5 वेरिएंट
-कोविड का XBB.1.5 वेरिएंट XBB का सब-वेरिएंट है जो कि BA.2.75 और BA.2.10.1 से मिलकर बना है।
-सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में XBB और XBB.1 के कई मामले सामने आए है।
-ये नया वेरिएंट BF.7 की तुलना में ज्यादा संक्रामक है
– BF.7 वेरिएंट इतना खतरनाक है कि चीन की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है।
इसे भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल… देखें
इसे भी पढ़ें : माशूका को गली में बुलाया, फिर कर दिया कांड… देखें
इसे भी पढ़ें : “Rims प्रबंधन होश में आओ…” पहरेदार और ट्रॉलीमैन कर रहे जोरदार प्रदर्शन… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल… देखें