दूसरी अभिनेत्री को बी क्लास अभिनेत्री, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोलती हो
मुंबई : बिग बॉस से चर्चाओं में आई अर्शी खान बीते दिनों तब अचानक सुर्खियों में आ गई थीं, जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनसे पीओके की फुलफॉर्म बताने को कहा, लेकिन उनकी टाय-टाय फिस्स हो गई। इस घटना के बाद अर्शी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं। हाल ही में अर्शी ने पंगा गर्ल कंगना रनौत पर एक वीडियो जारी कर भड़कते हुए कहा कि फेमिनिज्म की बात करती हो, लेकिन दूसरी एक्ट्रेसेस पर अभद्र टिप्पणी करने से भी नहीं चूकती हो। उन्होंने कहा- ‘कंगना रनौत तुम बात करती हो औरतों के सम्मान की, फेमिनिज्म की। तुम्हें फेमिनिज्म का एफ भी पता है? तुम हमेशा अपनी इज्जत की बात करती हो, जब दूसरे औरत की बात आती है या किसी दूसरे आर्टिस्ट की बात होती है तब तुम उसे बी क्लास अभिनेत्री, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोल देती हो।
इसे भी पढ़े :होटल के पीछे मिला होटल कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई तुम्हें कुछ बोल दे तो तुम भाजपा को ले आती हो। तुम्हें वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी मिल जाती है। तुम्हारे जो समर्थक हैं, वैसे वाहियात समर्थक मैंने आज तक नहीं देखे। आराध्या बच्चन को धमकी दी गई। तुमने कभी अपने समर्थकों से कहा कि किसी को धमकी देने से अच्छा है कि उनकी इज्जत करो। अर्शी खान ने आगे कहा कि जिस तरह की तुम बात करती हो कि लोग तुम्हारा समर्थन करें, ये इस देश में नहीं होता। इस देश में सभी के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच है। तुमने कहा कि तुम्हें ड्रग दिया गया तो आज तक उस ड्रग डीलर का नाम क्यों नहीं बताया। अगर तुम आदित्य ठाकरे को निशाना बनाती हो तो उसे साबित करो। उन्होंने आखिर में कहा कि कंगना अब तुम चुप रहो। अब ये सब मत करो। सभी को बात समझ आ चुकी है। तुम्हारा ये पॉलिटिकल एजेंडा है। मैडम प्लीज बाहर आकर अपने समर्थकों को महिलाओं की इज्जत करने के लिए कहो, अगर ऐसा नहीं कर सकती तो बस चुप रहो।
इसे भी पढ़े : 5 किलो खाद्यान्न हर माह दिलाएगा हरा राशन कार्ड