Hazaribagh(Sunil Shahu) : NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना को हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। यह प्रशंसा पत्र प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय पोषण योजना में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय पोषण योजना के तहत एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना की ओर से पोषण किट बांटा जा रहा है। केरेडारी परियोजना प्रमुखश्री फ़ैज तैय्यब के मर्गदर्शन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना ने यह वितरण किया जा रहा है। केरेडारी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र 35 यक्ष्मा (टीबी) रोगियों को पोषण किट वितरण की जा रही है। इस योजना में कुल 35 मरीजों के बीच 6 माह तक प्रत्येक माह में रोगियों को पोषण किट का वितरण कि जाएगी। फ़ैज तैय्यब ने सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के एम.डी. को आश्वासन दिया की अगर आगे भी कोई ग्रामीण यक्ष्मा से संक्रमित पाया जाता है तो एनटीपीसी उनसभी रोगियों को इस योजना में सम्मिलित करेगी। टीबी एक जीवाणु से होने वाली एक गंभीर बीमारी है जो हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है इस रोग का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर पड़ता है इसलिए व्यक्ति बहुत कमजोर हो जाता है।
भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक टीबी रोग को देश से पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए। इस रोग को जड़ से खत्म करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि सही समय पर मरीजों की पहचान की जाए और उन्हें सही उपचार दिया जाए। टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त भोजन की बहुत आवश्यकता होती है। मरीजों के लिए पोषण किट काफी उपयोगी होगा।
इसे भी पढ़ें : सीएम का बड़ा ऐलान, अब ‘विशाखापत्तनम’ होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी
इसे भी पढ़ें : BJP नेता ने थार से दो दोस्तों को कुचला, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
इसे भी पढ़ें : Garhwa News : पति की आखिरी निशानी भी ले गया चोर… देखें
इसे भी पढ़ें : नाम और पहचान तक बदल डाला था पंचायत भवन उड़ाने वाला खूंखार हाबिल… देखें
इसे भी पढ़ें : आसाराम बापू को मिली यह बड़ी सजा… देखें
इसे भी पढ़ें : रेप मामले में आसाराम दोषी करार, कल सजा का ऐलान
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें