Kohramlive : नर्सरी से क्लास 2 तक का करिकुलम अब नया होगा। इस संबंध में CBSE ने अपने से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रमुखों को इसे लागू करने के निर्देश देते हुए एक सर्कुलर जारी किया है। CBSE ने नए शैक्षणिक सत्र (2023-24) से फाउंडेशन स्टेज यानि नर्सरी से क्लास 2 के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा NCFFS(नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज) को लागू करने जा रहा है।
सर्कुलर में कहा गया है कि CBSE से संबद्ध सभी स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक पांच वर्षीय शिक्षा की नई संरचना शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य 3 से 8 साल के स्टूडेंट को मूलभूत स्तर पर शिक्षा प्रदान करना है। NCFFS(एनसीएफएफएस) में ऐसे कई चित्रों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से बच्चों को उदाहरण देकर शिक्षक अच्छे से समझा सकते हैं। इससे छात्रों में समझ विकसित करने में भी मदद मिलेगी। इसमें बड़ी संख्या में उदाहरणों को शामिल किया गया है, जिससे बच्चों में समझ को विकसित किया जा सके। इसके लिए CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे फ्रेमवर्क में प्रदान किए पाठ्यक्रम, मूल्यांकन व अन्य सिफारिशों का पालन करें।
NCFFS को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020 की सिफारिशों के आधार पर NCERT ने बनाया है। सीबीएसई की ओर से सर्कुलर की कॉपी सभी राज्यों के शिक्षा निदेशालयों, नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन, एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल, सैनिक स्कूल और अन्य शिक्षा अधिकारियों को भी भेज दिए गये है।
इसे भी पढ़ें : Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 24 मार्च तक कर लें यह काम
इसे भी पढ़ें : Ration Card रखने वालों की लगी लॉटरी, अब मिलेगा ज्यादा राशन…
इसे भी पढ़ें : केतारी बगान में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 12 कस्टडी में… देखें
इसे भी पढ़ें : दम तोड़ता रहा पत्नी के सामने, सच्चाई सामने आई तो जमाना उफ कर गया…
इसे भी पढ़ें : गोड्डा का विनोद बांका की काजल से कर रहा था शादी, अचानक पहुंची बीवी तो…