kohramlive desk : T-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। IPL में खेल रहे Sam Curran को पीठ में चोट के चलते वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। सैम कुरेन अभी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन अब वह जल्द ही वापस इंग्लैंड लौटेंगे और वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहेंगे।चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की जानकारी दी है।
Kadaikutty Singam to miss out reminder of IPL 2021! 💛🥺
Get back & Roar 🔜 Sam! 💪🏼
Read More: https://t.co/g0QxFNbWls#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/PSv0pizvJU
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 5, 2021
Speedy recovery, @CurranSM 💪#T20WorldCup squad update ⬇️
— England Cricket (@englandcricket) October 5, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में सैम कुरेन का दिक्कत पैदा हुई थी। जिसके बाद जो स्कैन किए गए, उनमें चोट का पता लगा है। ECB का कहना है कि सैम कुरेन जल्द ही यूके वापस लौटेंगे, जहां पर बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा जाएगा।
सैम कुरेन की जगह उनके भाई टॉम कुरेन को जगह मिली
सैम कुरेन की जगह उनके भाई टॉम कुरेन का अब वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह मिली है। टॉम कुरेन के अलावा सरे के लिए खेलने वाले रीस टॉपली को भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर इंग्लैंड टीम के साथ जोड़ा जाएगा। इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वो यहां से ही वर्ल्ड कप का हिस्सा बन जाएंगे। जबकि जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं हैं, वो सोमवार को ही ओमान पहुंचे हैं। इंग्लैंड की टीम 16 अक्टूबर तक ओमान में रहेगी और बाद में दुबई शिफ्ट कर जाएगी। 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो रहा है।
T-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की TEAM
इयॉन मोर्गन, मोइन अली, जॉन बेयरस्ट्रॉ, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टॉन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Read More : कातिलाना हमले में घायल फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ का निधन
Read More : अचानक CRPF जवानों को होने लगी उल्टी और पेट दर्द, कैम्प में मचा हड़कंप
Read More : #Sex Racket : शादी कर लड़कियों को बना देता था कॉलगर्ल, कारनामे सुन पुलिस दंग