कोहराम लाइव डेस्क : सोशल मीडिया पर BabakaDhabha काफी ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि ये वृद्ध दंपति दिल्ली के निवासी हैं। कई सालों से ये अपना ढाबा चला रहे हैं, जो आज बाबा का ढाबा के नाम से फेमस हो गया है। लॉकडाउन के दौरान वृद्ध दंपति को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके ढाबा पर ग्राहक न बढ़ने पर वे परेशान भी थे। इनकी परेशानी का हल सोशल मीडिया ने बड़े आसानी से कर दिखाया। इनका दर्द लोगों तक पहुंचा। और उनके ढाबा पर भीड़ बढ़ने लगी।
इसे भी देखें :होप इन साइट थीम है इस World Sight Day का
वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है बाबा का ढाबा की बूढ़ी अम्मा को शाहीन बाग प्रोटेस्ट में 500 रुपए और 1 प्लेट बिरयानी के लिए शाहीन बाग में देखा गया था। इससे वृद्ध दंपति के लिए कुछ लोग सहानुभूति जता रहे हैं, तो कुछ लोग आलोचना भी कर रहें है। #BabakaDhabha
इसे भी देखें :IndianAirforceDay पर राफेल ने भरा जोश