नई दिल्ली : पूरी दुनिया में Google का search engine बेहद लोकप्रिय है। किसी को कुछ भी पता करना हो तो वो फट से Google पर सर्च कर जानकारी हासिल कर लेता है। लेकिन अब Google को टक्कर देने के लिए एप्पल अपना खुद का सर्च इंजन लॉन्च करने की तयारी कर रही है। एप्पल के नए सर्च इंजन Safari जल्द ही मार्केट में अपनी जगह बना लेगी।
इसे भी पढ़ें : Indane Gas उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, बदल गया नियम
search engine में एड Safari
एप्पल ने अपने नए iOS 14 में किया बाद बदलाव। एक टेक साइट के अनुसार एप्पल ने अपने सभी iPhones के ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफॉल्ट सर्च में Safari को एड कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल से टक्कर लेने के लिए एप्पल अपने search engine को व्यापक बनाने के लिए खूब पैसा लगा रही है।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
क्या है Safari
एप्पल अपने डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए अलग से सर्च इंजन चलाती है। ये सर्च इंजन खास एप्पल यूजर्स के लिए ही है। लेकिन गूगल की बढ़ती आमदनी और प्रभाव को देखते हुए एप्पल ने भी अपने सर्च इंजन को आम लोगों के बीच बढ़ाने की योजना बनाई है।
इसे भी पढ़ें : IPL : चेन्नई से हार कर कोलकाता का प्लेऑफ में जाना मुश्किल