नई दिल्ली: हाल ही में बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की Birthday पार्टी मनाई गई। यह पार्टी दुबई में आयोजित की गई थी। इसमें अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला ने खूब मस्ती की। अलाया सैफ ने अली खान के साथ ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं
अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं। ऐश्वर्य ठाकरे और उनकी मां स्मिता ठाकरे दोनों ने ही पार्टी के बेहतरीन पलों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। स्मिता ठाकरे द्वारा शेयर किया गया Birthday पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें :डांसर Sapna Choudhary ने दिया बेटे को जन्म
स्मिता ठाकरे ने वीडियो शेयर किया है
स्मिता ठाकरे द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय ऐश्वर्य ठाकरे केक काट रहे हैं और सभी उन्हें Birthday की बधाई दे रहे हैं। स्मिता ने वीडियो के कैप्शन में अलाया फर्नीचरवाला को भी मेन्शन किया है। ऐश्वर्य ने भी पोस्ट में अलाया और अपनी मां को ऐड किया है साथ ही रेड इमोजी भी लगाई है।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड में अपने कदम जमा रहे गढ़वा के साकेत