Ranchi : राजधानी रांची के जाने-माने चिकित्सक और BAU के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ वर्मा (उमा शंकर वर्मा) ने कहा कि आज की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में ब्लड प्रेशर (BP) और ब्लड शुगर जैसी बीमारी काफी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। ये बीमारियां उम्र नहीं देखती। बूढ़े हों, जवान हों या फिर बच्चे हों… ये बीमारियां किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती हैं। इसलिए समय-समय पर ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच जरूरी है। मौका था निशुल्क मधुमेह जांच शिविर के आयेजन का। यह शिविर कोकर के आशीर्वाद हेल्थ केयर संस्थान में आज लगाया गया था। डॉ वर्मा ने कहा कि ब्लड प्रेशर सिस्टोलिक 120 से 140 के बीच में और डायस्टोलिक 70 से 90 के बीच में होनी चाहिए। शुरुआत में ही इन बीमारियों पता चल जाता है, तो उनका इलाज कर जड़ से ठीक किया जा सकता है। इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को हमेशा सुपाच्य, पौष्टिक और संतुलित आहार लेनी चाहिए।
152 लोगों का किया गया चेकअप
कोकर तिरिल रोड के आशीर्वाद हेल्थ केयर संस्थान में आज यानी 14 मई को दिन के 11 बजे शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ वर्मा ने किया। कुल 152 लोगों ने इस शिविर में मुफ्त में जांच कराया। मौके पर डॉ एसएन प्रसाद, डॉ जेपी सिंह परिचार्य, वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, दशरथ रावत, संदीप सिन्हा, राजू राम, दिलीप सोनी, रोबट मिंज, वशिष्ठ पासवान, ललित, बलदेव, पवन अग्रवाल, संतोष महतो, मनोज कुमार, संजय कुमार सहित कई केमिस्ट और टेक्नीशियन मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : लिव-इन में रह रहे 20 से 70 साल के 501 जोड़ो ने रचाई शादी… देखें तस्वीरें
इसे भी पढ़ें : नाबालिग बेटा और सौतेले बाप के झगड़े में क्या हो गया… देखें
इसे भी पढ़ें : अगले महीने एक और रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन! देखें कहां
इसे भी पढ़ें : 100 मीटर खाई में गिरा कैंटर, मची चीख पुकार