Palamu: पलामू पुलिस ने आज से 13 दिन पहले एजेंट गोपाल से हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है। गुरुवार को इस मामले में 3 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ये हैं- संजय, अनिल और रवि। अपराधियों के घर से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की चोरी की बाइक मिली है। इनकी निशानदेही पर लूटा गया। मोबाइल फोन और बैग भलही जंगल से मिला है। वारदात में शामिल दो अपराधी अब भी फरार हैं।
एजेंट की गतिविधियों की थी जानकारी
चैनपुर थाना प्रभारी उदय गुप्ता ने बताया कि मामले में गिरफ्तार अपराधी संजय चौधरी चढ़नवा का ही रहने वाला है। वह कंपनी का ऋणधारक भी है। उसे एजेंट की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। उसे पता था कि गोपाल बड़ी रकम लेकर इलाके से जाता है।
गढ़वा से की थी बाइक चोरी
संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने गढ़वा से बाइक चोरी की थी। गिरफ्तार अपराधियो में संजय के अलावा अनिल चौधरी और रवि कुमार पाल शामिल हैं। रवि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो बार जेल जा चुका है।
लुटेरों ने एजेंट को इस तरह बनाया था निशाना
पंडवा थानाक्षेत्र के टांड़पतरा का रहने वाला एजेंट गोपाल कुमार लोन के पैसे की रिकवरी कर चैनपुर के चढ़नवा से लौट रहा था। इसी दौरान मेदिनीनगर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर स्थित यादव होटल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर एजेंट को रोका और इसके बाद हथियार के बल पर 1,57000 रुपये लूट लिये थे। उसका मोबाइल फोन और बैग भी लूट लिया था।
इसे भी पढ़ें :सास, ससुर और बहू को बेरहमी से काट डाला, हत्या की वजह सुन पुलिस हैरान
इसे भी पढ़ें :सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के सैंकड़ों लोग, इसका कर रहे विरोध
इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की हवाई फायरिंग
इसे भी पढ़ें :Serial Blast: तालिबानी काफिलों पर हमला, 3 की मौत, 20 घायल
इसे भी पढ़ें :Primary Teacher : 9354 पदों पर होगी बहाली, ऐसे करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें :JNVST Result 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय ने जारी किए कक्षा 6 के Selection Test के रिजल्ट
इसे भी पढ़ें :SBI Recruitment 2021: SBI में 606 नौकरियां, तुरंत करे अप्लाई
इसे भी पढ़ें :वज्रपात ने तोड़ी किसान की कमर, 5 मवेशी मरे