रांची : झारखंड की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से Voting शुरू हो चुकी है। 11 बजे तक दुमका में 32.62% और बेरमो में 28.57% मतदान दर्ज किया गया।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला बल के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुच रहे हैं। बता दें कि बेरमो में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक Voting होनी है, जबकि दुमका में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक Voting होगी । कोरोना को लेकर सोशल वोटरों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : पति का असली काति’ल कौन? Tara खोलेगी कोर्ट में राज…
दुमका में बसंत और लुईस के बीच मुकाबला

जेएमएम के बसंत सोरेन का मुकाबला पूर्व मंत्री और बीजेपी की लुईस मरांडी से है दुमका विधानसभा सीट पर। बसंत सोरेन पूर्व सीएम शिबू सोरेन के बेटे और वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं। बसंत के जिताने के लिए हेमंत सोरेन ने पूरी ताकत झोंक दी।
सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख नेता और महागठबंधन के नेता भी दुमका में कैंप किए हुए थे। वहीं बीजेपी भी लुईस मरांडी को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने प्रचार के दौरान दुमका में कैंप किया। कई जनसभाओं को संबोधित किया। नेताओं ने अपनी पारी खेल ली अब मतदाताओं की बारी है।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
12 प्रत्याशी दुमका सीट पर किस्मत आजमा रहे
दुमका सीट पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जबकि बेरमो सीट पर कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह के बेटे कुमार जयमंगल को उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो बाटुल से है। इस सीट से इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।