Kohramlive desk: बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद(Urfi Javed) के म्यूजिक वीडियो का फैंस को काफी समय से इंतजार था। उर्फी जावेद ने पंजाबी सिंगर कोरला मान के साथ उनके गाने ‘हल चल’ के वीडियो में काम किया है। यह वीडियो आखिरकार रिलीज हो गया है। गाने में उर्फी जावेद लटके झटके दिखाती और कोरला मान को पटाती नजर आ रही हैं।
कैसा है हल चल गाना? गाने की शुरुआत उर्फी जावेद के होली खेलने से होती है। होली खेलते हुए उर्फी की नजर कोरला पर पड़ती है। वह उन्हें रंग लगाने जाती हैं, लेकिन कोरला पहले ही साफ कर देते हैं कि उन्हें उर्फी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन फिर पूरा गाने में दोनों की मुलाकातें होती रहती हैं। एक शाम चाय पीती उर्फी, कोरला का खूंखार रूप देखती हैं और उनपर अपना दिल हार बैठती हैं। वहीं कोरला मान भी उर्फी जावेद के प्यार में पड़ जाते हैं।
कैसा है हल चल गाना? गाने की शुरुआत उर्फी जावेद के होली खेलने से होती है। होली खेलते हुए उर्फी की नजर कोरला पर पड़ती है। वह उन्हें रंग लगाने जाती हैं, लेकिन कोरला पहले ही साफ कर देते हैं कि उन्हें उर्फी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन फिर पूरा गाने में दोनों की मुलाकातें होती रहती हैं। एक शाम चाय पीती उर्फी, कोरला का खूंखार रूप देखती हैं और उनपर अपना दिल हार बैठती हैं। वहीं कोरला मान भी उर्फी जावेद के प्यार में पड़ जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का खूंटा लगा डगमगाने, देखें कैसे…
इसे भी पढ़ें : JPSC मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिये कब से होगा एग्जाम
इसे भी पढ़ें : सरकारी बाबू बावफा से बेवफा हो गये, देखें वीडियो…
इसे भी पढ़ें : झटके पे झटका : विस्तार में जुटा PLFI, छह जोन में बांटा झारखंड, देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…
इसे भी पढ़ें : दारोगा से पंगा लेने वाले कोयला धंधेबाज का हुआ क्या, देखें वीडियो…
इसे भी पढ़ें : ‘अंकल रहम करो’, सुनते ही किडनैपरों ने उठाया घातक कदम, देखें वीडियो…