कोहराम लाइव डेस्क : UPSC CDS का रिजल्ट जारी, 241 कैंडिडेट्स क्वालिफाई। Union Public Service Commission (UPSC) ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए CDS (2) 2019 का फाइनल रिजल्ट आउट हो गया है।
15 दिन में मार्क्स करेंगा आउट: UPSC CDS
Combined Defence services (CDS) परीक्षा (2) में कुल 241 कैंडिडेट्स सफल किए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नाम चेक कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी के 15 दिन के अंदर कैंडिडेट्स के मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :GATE 2021 के रजिस्ट्रेशन विंडो 13 नवंबर तक रि-ओपन
7 फरवरी और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित होगी अगली परीक्षा
परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रशिक्षित किया जाएगा। अब CDS (I) और CDS (II) 2021 की परीक्षाएं 7 फरवरी और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित होंगी।
इसे भी पढ़ें :Employee’s State Insurance Corporation में सीधे इंटरव्यू से पाएं जॉब
इसे भी पढ़ें :IBPS, RRB, PO, Clerk 2020 में फॉर्म भरने का फिर से मिला अवसर
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- CDS (2) 2019 रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल कि लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
इसे भी पढ़ें :Indian Post ने GDS पोस्ट पर निकाली भर्ती, 634 पद रिक्त
इसे भी पढ़ें :Indian Post ने GDS पोस्ट पर निकाली भर्ती, 634 पद रिक्त