कोहराम लाइव डेस्क : Indian Post ने निकाली भर्ती, 634 पद रिक्त। बता दें कि Indian Post के हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित डाक घरों में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 634 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
Indian Post में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
Indian Post में आवेदन करने लिए कैंडिडेट्स के पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए और कैंडिडेट्स को स्थानीय भाषा (हिन्दी) का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
- 18 से 40 साल के बीच के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं।
- वहीं आवेदन शुल्क Gen – 100 रुपये
- SC/ST/फीमेल कैंडिडेट- कोई शुल्क नहीं
किन-किन पदों में होगी नियुक्ति?
- ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)
- डाक सेवक
- बात करें सैलरी की तो, पोस्ट के अनुसार सैलरी भी निर्धारित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें :IIM CAT 2020 के लिए 28 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट…
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कैंडिडेट्स डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :Employee’s State Insurance Corporation में सीधे इंटरव्यू से पाएं जॉब
इसे भी पढ़ें :IBPS, RRB, PO, Clerk 2020 में फॉर्म भरने का फिर से…