- दो फरवरी 2019 को बिहार के भोजपुर जिले में हुई है शादी
- 2020 में चंदौली से फैशन डिजाइनिंग में हासिल किया है डिप्लोमा
कोहराम लाइव डेस्क : हुनर और टैलेंट किसी उम्र की मोहताज नहीं। किसी जगह विशेष अथवा खास वर्ग तक ये महदूद नहीं होते। कामयाबी के आकाश में कभी भी कोई भी उड़ान भर सकता है। बस जुनून का जज्बात होना चाहिए। जिसने लगन से कंसनट्रेट किया, कामयाबी उसके पास आकर उसकी जयकार करने लगती है। हाल ही इसकी मिसाल पेश की है उत्तर प्रदेश की गुंजन ने। मिर्जापुर जिले में चुनार तहसील के गौरा गांव की गुंजन विश्वकर्मा(26) ने हैदराबाद में आयोजित फैशन शो में मिसेज इंडिया का खिताब हासिल किया है। उनकी जीत पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
गुंजन ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (वाराणसी) से वर्ष 2016 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद बाद वर्ष 2020 में चंदौली जिले के पड़ाव स्थित एंबीशन ऑफ टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा हासिल किया।
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह में सैलून संचालक की मिली लाश, धारदार हथियार से किया गया वार
छोटा भाई इंटर का स्टूडेंट
दो फरवरी 2019 को गुंजन की शादी बिहार के भोजपुर जिले के डीहिया निवासी अमित विश्वकर्मा से हुई थी। गुंजन के पिता जय प्रकाश विश्वकर्मा एंबीशन आफ टेक्नोलॉजी में लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं। माता नीलम विश्वकर्मा गृहिणी हैं। छोटा भाई शौर्य विश्वकर्मा इंटर का छात्र है। एक छोटी बहन अनामिका मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल कर बीएमसी कोंचिग कॉलेज वाराणसी में काउंसलर के रूप में कार्यरत है।
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में फंदे पर झूलती मिली शिक्षिका की लाश, अगले महीने होने वाली थी शादी