कोहराम लाइव डेस्क : HappyBirthday Viru सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। Twitter पर संदेशों की बाढ़ आई हुई है, क्योंकि 20 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन है। सहवाग अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
‘नजफगढ़ के नवाब’ के नाम से फेमस सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से कुल 8,586 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में सहवाग का सर्वोच्च निजी स्कोर 319 रन रहा है। सहवाग के रनों की तरह ही क्रिकेट फैंस ने आज उनके जन्मदिन के अवसर पर अपने प्यारे वीरू के नाम बधाइयों की बौछार कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Gangrape-murder केस में युवक को पकड़ा, विरोध में थाने का घेराव
मुल्तान के सुल्तान हैं वीरु
251 वनडे इंटरनेशनल मैचों में ‘मुल्तान के सुल्तान’ सहवाग के नाम कुल 8273 रन दर्ज है, जिसमें 15 शतक और 28 अर्धशतक हैं। सहवाग का वनडे में बेस्ट स्कोर 219 रन का है। टीम इंडिया के इस पूर्व ओपनर ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 394 रन जुटाए हैं जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक निजी स्कोर रहा है। 42 वर्षीय सहवाग दो विश्व विजेता भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं। जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में अपने घर पर वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।
Twitter के भी हीरो हैं
आईपीएल में सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेला है। उन्होंने 104 मैचों में कुल 2,728 रन बनाए हैं। सहवाग भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 309 रन जबकि 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली थी।
‘वीरू’ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों पर 319 रन की पारी खेली थी जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 रन था। सहवाग के नाम टेस्ट में 40 और वनडे में 96 विकेट दर्ज हैं। इस कारण उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। Twitter पर उनके बेबाक ट्वीट तो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। तभी तो HappyBirthday Viru छाया हुआ है।
इसे भी पढ़ें : DDLJ के 25 साल पूरे, लंदन में लगेगी ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा