Ranchi : मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को कल बड़ा सम्मान मिलेगा। इन्हें झारखंड के CM हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे। इसकी पूरी तैयारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा कर ली गई है। टॉपर्स को नकद पुरस्कार के साथ 60 हजार रुपये का लैपटॉप और 20 हजार रुपये का स्मार्टफोन दिया जायेगा। यह पुरस्कार साल 2022 के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को दिया जायेगा। ये टॉपर्स JAC, CBSE एवं ICSE के होंगे। स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर एवं थर्ड टॉपर पुरस्कार से नवाजे जायेंगे। इनकी संख्या करीब 68 है। स्टेट टॉपर को 3 लाख, सेकेंड टॉपर को 2 लाख एवं थर्ड टॉपर को 1 लाख रुपये मिलेंगे। JAC के 25, CBSE के 20 और ICSE के 23 छात्र-छात्रायें सम्मानित होंगे। जो टॉपर समारोह में किसी कारणवश आने में असमर्थ रहे तो उनके गार्जियन को पुरस्कार दिया जायेगा। यह सम्मान समारोह कार्यक्रम रांची के प्रोजेक्ट भवन धुर्वा में होगा।
इसे भी पढ़ें :ISRO ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट…देखें
इसे भी पढ़ें :नाबालिग का दो दिन तक किया गैं’ग रे’प, फिर बाजार में फेंका… देखें
इसे भी पढ़ें :एक्टिव नहीं होती रांची की खलारी पुलिस, तो हो जाता…
इसे भी पढ़ें :राजधानी रांची में सरहुल पर झूमा जग और आसमां… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : रांची में नशे को सौदागरों के ATS की तीखी चोट… देखें
इसे भी पढ़ें : हम कागजों पर नहीं, धरातल पर योजनाओं को उतारने में रखते हैं विश्वास : सीएम हेमंत