रांची : राज्य में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण से कई लोगों की मौत हो रही है. शनिवार को भी पांच लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. जहां जमशेदपुर में दो लोग कोरोना से जंग हार गये वहीं रांची रिम्स में भी तीन लोग कोरोना से जंग हार गये. रिम्स के कोविड वार्ड में तीन लोगों की मौत हुई है. रिम्स में मरने वालों में पहला डोरंडा रांची का रहने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति है. दूसरा विष्णुगढ़ हजारीबाग का रहने वाला 75 वर्षीय व्यक्ति है. वहीं तीसरा बड़कागांव हजारीबाग का रहने वाला 84 वर्षीय व्यक्ति है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रिम्स के कोविड वार्ड में तीनों का इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान आज तीनों ने दम तोड़ दिया.