Bokaro : ग्राहक बनकर जेवर दुकान में घुसे हथियारबंद 4 बदमाशों ने डरा-धमका दुकान से कीमती जेवर और नगद लेकर बड़े आराम से भाग निकले। भागने से पहले बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज पर आसपास दहशत फैल गई। चंद मिनटों में हुई यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में अपराधियों का चेहरा साफ-साफ दिख रहा है। दुकान के लॉकर में रखे जेवरात लुटने से बच गये। यह दुस्साहसिक वारदात बोकारो शहर के हृदय स्थल सेक्टर-4 के सिटी सेंटर में स्थित गणपति ज्वेलर्स में हुई। रविवार को दिन के सवा तीन बजे के करीब दिनदहाड़े लूटपाट के बारे में दुकान के एक स्टाफ कोमल सिंह ने बताया कि लंच आवर में अपराधी दुकान में घुसे थे। उस समय दुकान में सिर्फ दो स्टाफ थे। अलग-अलग दो बाइक में आये 4 अपराधियों में 3 दुकान के अंदर घुसे।
जबकि एक दुकान के बाहर खड़ा रहा। दुकान में घुसे अपराधियों में एक ने रिंग दिखाने को कहा। इस पर लंच कर रहे कर्मचारी ने थोड़ी देर रूकने को कहा। यह सुनते ही तीनों अपराधी उसका गट्टा पकड़ लिये। पिस्टल दिखा हड़काया कि शोर मचाने पर गोली मार देंगे। इसके बाद अपराधियों ने सारे कीमती जेवरात बटोर लिये। काउंटर में रखे कैश भी ले लिये। भागने से पहले फायरिंग कर सबको डरा दिया। फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। लूटेरों की खोज में छापेमारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव में न हो कोई गड़बड़ी, देखिये क्या कर रहे SP…
इसे भी पढ़ें :टीचर बाप की घिनौनी हरकत का बेटी ने बनाया वीडियो, सबूत लेकर पहुंची, देखें…
इसे भी पढ़ें :डॉ समीर को धमकाने वालों का धनबाद पुलिस ने क्या किया, देखें…
इसे भी पढ़ें :जंगल बचाने वाले के साथ ग्रामीणों ने क्या किया, देखें…
इसे भी पढ़ें :IAS के ठिकानों पर रेड, मिला इतना कैश कि मंगानी पड़ी…