कोहराम लाइव डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने MBBS और BDS कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET) की आंसर शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। कैंडिडेट्स इसे NTA के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है।
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 13 सितंबर को देशभर के एग्जाम सेंटरों पर आयोजित हुई थी। इसमें शामिल होने के लिए 15,97,443 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इसे भी पढ़ें : CLAT का रिजल्ट जारी, 9 से 15 अक्टूबर तक काउंसलिंग
यहां चेक करें आंसरशीट
NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट करें, होम पेज पर “OMR Challenge” के ऑप्शन पर क्लिक करें, नया पेज खुलने पर लॉग इन करें, अब NEET की ओएमआर शीट आपके सामने होगी।
7 अक्टूबर शाम 6 बजे तक दर्ज करें आपत्ति
कैंडिडेट्स आंसरशीट से जुड़े शिकायत 7 अक्टूबर शाम 6 बजे से पहले ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
1000 रुपए आपत्ति शुल्क, प्रत्येक सवाल पर
प्रत्येक सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट को 1000 रुपए फीस जमा करनी होगी। कैंडिडेट्स क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा कर सकते हैं। 7 अक्टूबर रात 8 बजे से पहले कैंडिडेट को फीस जमा करनी होगी।
इसे भी पढ़ें :जेईई एडवांस्ड में दयाल बने रांची के टॉपर, चिराग देशभर में…
इसे भी पढ़ें :कंप्यूटर के मुकाबले हाथ से लिखने वाले बच्चों की तेज होती…